


उज्जैन में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। शनिवार रात शिप्रा नदी के पुल से एक कार नीचे गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन रात में चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कोई सफलता नहीं मिली। रविवार सुबह दोबारा रेस्क्यू शुरू होने पर उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव नदी से बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी अशोक शर्मा एक केस की जांच के सिलसिले में उज्जैन आए थे और सब-इंस्पेक्टर मदनलाल व महिला कॉन्स्टेबल आरती पाल के साथ कार से उन्हेल लौट रहे थे। रास्ते में शिप्रा पुल के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई।
घटना के बाद से तीनों पुलिसकर्मियों से संपर्क नहीं हो पाया था। उनके मोबाइल फोन भी बंद थे और अंतिम लोकेशन शिप्रा पुल के आसपास की मिली थी। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रविवार सुबह NDRF और गोताखोरों की टीम ने सर्च ऑपरेशन के दौरान नदी से कार को बाहर निकाला, जिसमें अशोक शर्मा का शव मिला।
दोनों अन्य पुलिसकर्मियों की तलाश जारी
फिलहाल सब-इंस्पेक्टर मदनलाल और महिला कॉन्स्टेबल आरती पाल का कोई सुराग नहीं लग पाया है। उनकी तलाश तेज़ कर दी गई है। तेज बहाव और नदी की गहराई सर्च ऑपरेशन में सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आ रही है। प्रशासन को आशंका है कि दोनों नदी में डूब गए हैं।