हिंदू धर्म में वैकुंठ एकादशी बहुत ही विशेष मानी जाती है। ये दिन जगत के पालनहार भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित किया गया है। वैकुंठ एकादशी पर भगवान विष्णु के व्रत और पूजन का विधान है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, इस दिन व्रत और पूजन करने वालों को मरने के बाद मोक्ष मिलता है। इस दिन भगवान विष्णु का पूजन और व्रत करने वालों के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। साथ ही भगवान विष्णु की कृपा मिलती है।
व्रत की तिथि
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल वैकुंठ एकादशी की तिथि की शुरुआत 9 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 22 मिनट पर होगी। इस तिथि का समापन अगले दिन 10 जनवरी को सुबह 10 बजकर 19 मिनट पर हो जाएगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, वैकुंठ एकादशी का व्रत 10 जनवरी को रखा जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु के पूजन और व्रत के साथ-साथ दान करना भी बहुत पुण्यकारी माना गया है। तो चलिए जानते हैं कि वैकुंठ एकादशी पर किन चीजों का दान करना चाहिए।इन चीजों का करें दान
वैकुंठ एकादशी पर जरुरतमंदों को खाने, कपड़े और धन दान करने की मान्यता है। ऐसा करने से पुण्य फल मिलता है।
इस दिन तुलसी का पौधा कंबल और अनाज दान करना चाहिए। इससे अध्यातमिक पुण्य और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है।
इस दिन गाय को दान करने की परंपरा भी है। मान्यता है कि ऐसा करके अध्यात्मिकता का सम्मान किया जाता है।
Comments (0)