सकट चौथ का व्रत हिंदू धर्म में काफी महत्व रखता है। माताएं अपनी संतान की सुख-समृद्धि की कामना के साथ इस व्रत को करती हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत और भगवान गणेश व सकट माता की पूजा-अर्चना करने से साधक की संतान के जीवन से सभी प्रकार की बाधाएं दूर होती हैं। ऐसी में आपको इस दिन कुछ काम जरूर करने चाहिए, ताकि आपको व्रत का पूर्ण फल प्राप्त हो सके।
सकट चौथ का शुभ मुहूर्त
माघ माह की चतुर्थी तिथि का प्रांरभ 17 जनवरी को प्रातः 04 बजकर 06 मिनट पर हो रहा है। साथ ही, इस तिथि का समापन 18 जनवरी को प्रातः 05 बजकर 30 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार, सकट चौथ का व्रत शुक्रवार, 17 जनवरी 2025 को किया जाएगा। इस दिन चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण करने का विधान है, ऐसे में इस दिन चन्द्रोदय का समय रात 09 बजकर 09 मिनट तक रहेगा।
जरूर करें ये काम
सकट चौथ के दिन आप गणेश मंदिर में जाकर गणपति जी के दर्शन भी कर सकते हैं। माना जाता है कि ऐसा करने से जातक के करियर में आ रही बाधाएं दूर हो सकती हैं। इसी के साथ इस दिन आपको काले तिल का दान करने से भी काफी लाभ मिल सकते हैं।
धन की समस्या होगी दूर
सकट चौथ के दिन पूजा के दौरान गणेश जी के समक्ष एक श्री यंत्र स्थापित कर और उस पर दो सुपारी रख दें। पूजा समाप्त होने के बाद इस सुपारी को एक लाल रंग के कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी या धन स्थान पर रख लें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से साधक की धन संबंधी समस्याएं दूर होने लगता है।
Comments (0)