हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है। इस दिन विद्या और कला की देवी सरस्वती माता की पूजा का विधान है। इसी कारण बसंत पंचमी को श्रीपंचमी के नाम से भी जाना जाता है। बसंत पंचमी के दिन नए कार्य जैसे नई विद्या आरंभ करना, नया काम शुरू करना, बच्चों का मुंडन संस्कार, अन्नप्राशन संस्कार, गृह प्रवेश या अन्य कोई भी शुभ काम करना बहुत शुभ माना जाता है। साथ ही, बसंत पंचमी के दिन पीले रंग के नए कपड़े पहनना अच्छा होता है। इसके अलावा बसंच पंचमी के दिन कुछ खास चीजों का दान करने से धन-धान्य में वृद्धि होती है और माता सरस्वती की कृपा प्राप्त होती है।
बसंत पंचमी 2025 कब है?
माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 2 फरवरी को सुबह 9 बजकर 14 मिनट पर होगी। वहीं, इस पंचमी तिथि का समापन 3 फरवरी को सुबह 6 बजकर 52 मिनट पर होगा। ऐसे में बसंत पंचमी 2 फरवरी को मनाई जाएगी।
ये चीजें करें दान
पढ़ाई से जुड़ी चीजें
बसंत पंचमी कि दिन आप शिक्षा से जुड़ी हुई चीजों का दान करने बेहद ही लाभकारी और शुभ माना जाता है। इस दिन इन चीजों का दान करने से व्यक्ति को करियर में तेजी उन्नति और मनचाही सफलता मिलती है। बसंत पंचमी के दिन गरीब और जरूरतमंद बच्चों को आप किताब, कॉपी, पेन और पेंसिल का दान कर सकते हैं।
धन का दान
बसंत पंचमी के दिन अपनी क्षमतानुसार गरीबों को धन का दान जरूर करना चाहिए। इस शुभ दिन धन का दान अत्यंत माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि बसंत पंचमी के दिन धन का दान करने से घर की तिजोरी पैसों से हमेशा भरी रहती है।
अन्न का दान
बसंच पंचमी के दिन अन्न का दान बहुत ही शुभदायी माना गया है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन अन्न का दान करने से घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं रहती है और धन का भंडार हमेशा भरा रहता है.
पीली चीजें करें दान
बसंत पंचमी के दिन पीली चीजों का दान करना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन पीली चीजों का दान करने से घर में खुशियों का आगमन होता है। आप बसंत पंचमी के दिन पीले कपड़े या पीली मिठाई दान कर सकते हैं।
Comments (0)