3 मार्च से 7 मार्च तक होगा धार्मिक आयोजन -
सैटेलाइट हिंदी न्यूज चैनल IND24 के संरक्षक और चेयरमैन रुपेश कुमार सिंह के पैतृक ग्राम जुरावनपुर, जिला वैशाली, बिहार में आज श्री शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ समारोह के तत्वाधान में पूरे विधि-विधान से ध्वज पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह 5 दिवसीय धार्मिक आयोजन 3 मार्च से 7 मार्च तक चलेगा, वहीं कार्यक्रम के यज्ञाचार्य श्री विद्याधर मिश्र, वाराणसी हैं साथ ही इस आयोजन में विश्व विख्यात संत और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण को भी आमंत्रित किया गया है.
रामकथा, भजन और वैदिक स्त्रोतगायन की होगी प्रस्तुतियां –
कार्यक्रम में स्वाति मिश्रा, धीरजकांत, भरत शर्मा व्यास, सुमित ओरछा और पंडित रोहित रिछारिया समेत कई प्रख्यात सनातनी कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे, बता दें कि इस धार्मिक आयोजन से ग्रामवासियों में अत्यन्त हर्ष है और वे कह रहे हैं कि ऐसा धार्मिक कार्यक्रम हमारे गांव की धरा को पवित्र और पुनीत कर देगा, वहीं सभी ग्रामवासियों ने रूपेश कुमार सिंह और उनके परिवार का आभार माना और उन्हें धन्यवाद दिया।
Comments (0)