नाग देवता भगवान शिव के गले के हार होते हैं और भगवान विष्णु के शयन स्थल होते हैं। इनकी पूजा नागपंचमी के दिन की जाती है। मान्यता है कि इससे नाग से भय दूर होता है और काल सर्प दोष दूर होता है। मान्यता है कि नाग पूजा से नाग व्यक्ति को डसते नहीं है। वहीं नाग कीट, पतंगों इत्यादि को खाकर फसलों की रक्षा करते हैं। इससे किसानों का कल्याण करते हैं।
नागपंचमी पर नागदेवता की पूजा की जाती है, लेकिन क्या आपको पता है कैसे करते हैं नाग देवता की पूजा, नागदेवता को कौन सा फूल चढ़ाना चाहिए और कौन सा नागमंत्र जपना चाहिए
Comments (0)