हिंदू धर्म में देवउठनी एकादशी का विशेष महत्व है। इसी दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से जागते हैं। देवउठनी एकदाशी के दिन चातुर्मास समाप्त होते हैं। इसके बाद से ही सभी मांगलिक और शुभ कार्य प्रारंभ हो जाते हैं। हर साल कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवउठनी एकादशी मनाने का विधान है। कहते हैं कि इस दिन व्रत रखने और विधिपूर्वक विष्णु जी की उपासना करने से सभी तरह के पापों से मुक्ति मिलती है। इतनी ही प्रभु नारायण जातक की सभी मनोकामनाओं को भी पूरी करते हैं।
सभी एकादशियों व्रत में देवउठनी एकादशी का खास महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करने से धन-धान्य में बरकत आती है। साथ ही जातकों की सभी मुराद पूरी होती है।
Comments (0)