श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। जिसमें वनडे की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे तो वही टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वहीं टी20 टीम का कप्तान बनाने के बाद सूर्या का पहला रिएक्शन आ गया है।
सूर्या ने सोशल मीडिया पर भारतीय टीम की जर्सी की एक तस्वीर शेयर की
सूर्यकुमार कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए अपनी बात फैंस के सामने रखी है। आपको बता दें कि, सूर्या ने सोशल मीडिया पर भारतीय टीम की जर्सी की एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को शुक्रिया कहा है। दरअसल, सूर्यकुमार यादव टी20 विश्व कप 2024 में जीतने वाले भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में हार्दिक की गेंद पर मिलर का शानदार कैच पकड़कर भारत को जीत दिलाने में काफी अहम भूमिका अदा की थी।
टी20 सीरीज में चयनकर्ताओं ने सूर्या पर भरोसा जताया
वहीं श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में चयनकर्ताओं ने सूर्या पर भरोसा जताया और उनको टीम की कमान सौंप दी। सूर्यकुमार यादव ने इंस्टाग्राम पोस्ट लिखा है कि, प्यार, सहयोग और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का बहुत –बहुत धन्यवाद। उन्होंने आगे लिखा है कि, पिछले कुछ हफ्ते मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं रहे है। सूर्या ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है कि, अपने देश के लिए खेलना ही सबसे खास होता है और मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं। नई भूमिका के साथ कई जिम्मेदारी भी आती है। मुझे उम्मीद है आप सबका प्यार और समर्थन ऐसे ही मिलता रहेगा।
भारत और श्रीलंका के बीच 27 अगस्त से
आपको बता दें कि, भारत और श्रीलंका के बीच 27 अगस्त से टी20 मैचों की शुरुआत होगी। वहीं सीरीज का दूसरा टी20 मैच 28 अगस्त को खेला जाएगा तो वहीं 30 अगस्त को सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। आपको बता दें कि, टी20 विश्वकप 2024 को जीतकर भारत के कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली व रविंद्र जडेजा ने संन्यास ले लिया था।
Comments (0)