भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। टीम ने लगातार दूसरे ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। हनमनप्रीत की कप्तानी में ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेले गए मुकाबले में भारत ने स्पेन को 2-1 से हरा दिया। इस रोमांचक मुकाबले में भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत ने दो गोल किए। मैच के पहले क्वार्टर में कोई भी टीम कोई भी गोल नहीं कर सकी। इसके बाद दूसरे क्वार्टर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले। भारतीय टीम की इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई नेताओं ने बधाई दी।
भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। टीम ने लगातार दूसरे ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।
Comments (0)