भारत और श्रीलंका के बीच कल शुक्रवार, 2 अगस्त को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। भारत-श्रीलंका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच का परिणाम ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 230 रन बनाए थे। वहीं इस टारगेट का पीछा करते हुए रोहित की सेना भी इतने की स्कोर पर ऑलआउट गई। दोनों टीम के बीच टाई पर मैच खत्म होने के बाद भी इस मैच में सुपर ओवर का आयोजन नहीं किया गया। ऐसे में आइए जानते हैं कि, ऐसा क्यों नहीं किया गया।
क्यों नहीं हुआ सुपर ओवर?
इस मुकाबले में सुपर ओवर न होने के पीछे के कारण के बारे में हर कोई जानना चाह रहा है, तो आइए इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देते हैं। आपको बता दें कि, कोई भी मुकाबला अगर टाई पर खत्म होता है तो, उस मुकाबले में रिजल्ट किसी एक टीम के पक्ष में करने के लिए सुपर ओवर का आयोजन किया जाता है। ऐसा ही कुछ पिछले टी20 मुकाबले में देखने को मिला था। जब भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच टाई हो गया था और टीम इंडिया ने फिर सुपर ओवर में उस मुकाबले को अपने नाम किया था, लेकिन वनडे मैच के बाद ऐसा देखने को नहीं मिला। दरअसल इसके पीछे का कारण यह है कि ,किसी भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सुपर ओवर का आयोजन नहीं किया जाएगा।वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा टाई हुए मैच
वेस्टइंडीज: 11
भारत: 10
ऑस्ट्रेलिया: 9
इंग्लैंड: 9
पाकिस्तान: 9
जिम्बाब्वे: 8
Comments (0)