पाकिस्तान टीम और बांग्लादेश टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को बांग्लादेश की टीम ने अपने नाम किया था। वहीं बाग्लांदेश की टीम दूसरे मैच में भी कमाला का प्रदर्शन कर रही है। इसी बीच बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने अपने कैरियर का चौथा टेस्ट शतक जड़ा।
दास-हसन ने खेली अहम पारी
आपको बता दें कि, पाकिस्तान की पहली पारी 274 रन पर सिमटने के बाद बांग्लादेश की टीम 26/6 के स्कोर पर मुश्किल स्थिति में थी, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने स्टार खिलाड़ी मेहदी हसन के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए शानदार और सबसे महत्वपूर्व 165 रनों की विशाल साझेदारी करके अपनी टीम को मैच में वापसी दिलाई।पाक के खिलाफ लिटन दास का कमाल
बांग्लादेश टीम के मेहदी को पाक के तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद ने 78 रन पर आउट कर दिया, इससे पहले बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने अपने कैरियर का चौथा शानदार शतक पूरा किया। बांग्लादेश ने जल्दी-जल्दी दो विकेट गंवा दिए, लेकिन लिटन ने हसन महमूद के साथ एक और अहम साझेदारी करके अपनी टीम को 250 के पार पहुंचाया। बता दें कि, लिटन ने बहुत ही महत्वपूर्व 138 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उन्होंने बांग्लादेश को इस मुकाबले में दमदार वापसी करवाई।धोनी की क्लब में शामिल हुए दास
इसी के साथ बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास एक खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं। भारत के महान विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। स्टार बल्लेबाज लिटन दास पाकिस्तान में टेस्ट शतक बनाने वाले छठे विदेशी विकेटकीपर बन गए। साल 2022 में इंग्लैंड के ओली पोप यह कारनामा करने वाले आखिरी खिलाड़ी थे। एमएस धोनी ने साल 2006 में फैसलाबाद में 148 रनों की पारी खेली थी।पाकिस्तान में टेस्ट शतक लगाने वाले विदेशी विकेटकीपर
वॉरेन लीज (न्यूजीलैंड) - 1 (1976 में 152) नेशनल स्टेडियम, कराची
रोमेश कालूवितरणा (श्रीलंका) - 1 (1999 में 100) गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 2 (2002 में 230, 2009 में 104) गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
एमएस धोनी (भारत) - 1 (2006 में 148) इकबाल स्टेडियम, फैसलाबाद
ओली पोप (इंग्लैंड) - 1 (2022 में 108) पिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
लिटन दास (बांग्लादेश) - 1 (2024 में 138) पिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
Comments (0)