Sports: भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर चौथी बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। ट्रॉफी जीतने के बाद भी भारतीय टीम अब तक वापस नहीं लौट सकी है। बारबाडोस में खराब मौसम की वजह से फंसी हुई भारतीय टीम का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्रिकेट फैंस के इस इंतजार के बीच अब ये खबर सामने आ रही है कि भारतीय टीम को वापस लौटने में और भी देरी हो सकती है। मौजूदा समय में बारबाडोस एयरपोर्ट को खोल दिया गया है लेकिन फिर भी भारतीय टीम को वापस लौटने में देर लग सकती है। उम्मीद जताई जा रही थी कि टीम बुधवार की रात तक नई दिल्ली पहुंच जाएगी लेकिन अब बुधवार को टीम का पहुंचना मुश्किल है।
भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर चौथी बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। ट्रॉफी जीतने के बाद भी भारतीय टीम अब तक वापस नहीं लौट सकी है।
Comments (0)