भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने पर होंगी। बता दें कि, वनडे सीरीज में भारत के सीनियर प्लेयर्स रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी होगी। वनडे सीरीज में सुपरस्टार बल्लेबाज कोहली अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं।
वनडे क्रिकेट में 50 शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज
आपको बता दें कि, भारत के लिए वनडे क्रिकेट में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2008 में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर की रीढ़ की हड्डी बने हुए हैं और टीम इंडिया को कई बार मुश्किल परिस्थितियों से निकाला है। विराट वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली इकलौते ऐसे प्लेयर हैं, जिन्होंने वनडे में 50 शतक लगाए हैं। आपको बता दें कि, विराट कोहली ने अपने ODI करियर में कुल 280 पारियों में 13 हजार 8 सौ 48 रन बनाए हैं।सचिन के बाद कर सकते हैं ऐसा कारनामा
अब श्रीलंका टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में अगर भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 152 रन और बना लेते हैं, तो वह 14000 वनडे रन पूरे कर लेंगे। वह 14000 हजार वनडे रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बनेंगे। विराट से पहले भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ऐसा कर चुके हैं। बता दें कि, मास्टर ब्लास्टर सचिन के नाम वनडे क्रिकेट में 18426 रन दर्ज हैं। तेंदुलकर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज:
सचिन तेंदुलकर- 18426 रन
विराट कोहली- 13848 रन
सौरव गांगुली- 11363 रन
राहुल द्रविड़- 10889 रन
महेंद्र सिंह धोनी- 10773 रन
Comments (0)