T20 World Cup 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में अंग्रेजों से पुराना हिसाब बराबर करने टीम इंडिया गुयाना के मैदान पर उतरेगी। भारतीय समय के अनुसार यह मैच रात 8 बजे शुरू होगा। इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम अफगानिस्तान टीम के हराकर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। यानी अब आज की विजेता टीम 29 जून को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से दो-दो हाथ करेंगी।
अब अंग्रेजों से बदला लेगी 'रोहित ब्रिगेड
इस विश्व कप में रोहित की सेना ने ऑस्ट्रेलिया से 2023 वनडे विश्व कप की हार का बदला ले लिया है। अब रोहित ब्रिगेड इंग्लैंड से 2022 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। आपको बता दें कि, पिछले टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया था।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन-
फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, रीस टॉपले और आदिल राशिद.
Comments (0)