जापान के कावासाकी शहर में होने वाली एशियन जम्परोप चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है , ये उज्जैन के लिए गौरव की बात है कि तीनो ही खिलाड़ी उज्जैन के रहने वाले है और विपरीत परिस्थियों में ग्रामीण इलाकों से करीब 30 किमी दूर से आकर उज्जैन में प्रेक्टिस कर देश के 40 खिलाड़ियों में अपनी जगह बना पाए है।
देश के 40 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
जापान में 22 से 29 जुलाई तक चलने वाली जम्परोप प्रतियोगिता में देश के 40 खिलाडी हिस्सा लेंगे , इनमे से से उज्जैन शहर से करीब 30 किमी दूर हासखेड़ी में रहने वाले 16 वर्षीय नीरज आंजना और चित्तोड़ा ग्रामीण इलाके में रहने वाले 15 वर्षीय जय सिंह भाटी 25 किमी सहित इंदौर में पढ़ाई करने वाले जुबिन ललावत का चयन हुआ है , तीनो खिलाडी उज्जैन के तरणताल पार्क में प्रेक्टिस करने उज्जैन आते है। जुबिन सीनियर केटेगरी में और जयसिंग और नीरज जूनियर केटेगरी में सिलेक्ट हुए है। जुबिन इससे पहले एशियन मेडलिस्ट रह चुके है. 2019 में साउथ कोरिया मैडल सहित चाइना ओपन शिप में सिल्वर मैडल लाकर उज्जैन सहित मध्य प्रदेश का नाम गौरवान्वित कर चुके है।
बिना कोर्ट के प्रेक्टिस करते है खिलाड़ी
कोच मुकुंद झाला ने बताया कि तीनो खिलाड़ी उज्जैन से 21 जुलाई शाम को उज्जैन से रवाना होंगे। 31 जुलाई को सुबह लोटकर उज्जैन आएंगे। इस प्रतियोगिता में दुनिया के 16 देश हिस्सा ले रहे है जिसमें करीब 1000 से अधिक प्रतिभागी शामिल होने। प्रतियोगिता बहुत टफ होने वाली है। जम्परोप के लिए वूडन कोर्ट की आवश्यकता होती है। लेकिन खिलाडी पार्क में प्रेक्टिस करते है। इसके बाद भी हमारे खिलाड़ी मैडल लाएंगे। अगर हमको कोर्ट और जगह मिल जाए तो कई खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर भारत देश का नाम जम्प रोप में बड़ा सकते है।Written By-vijay Naidu
Comments (0)