वुमेन प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन का शेड्यूल जारी हो गया है। इस बार वुमेन प्रीमियर लीग 14 फरवरी से 15 मार्च के बीच खेली जाएगी। आपको बता दें कि, पहली बार WPL चार शहरों बड़ौदा, बेंगलुरू, मुंबई और लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। दरअसल, इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दी है।
इन चार शहरों में खेले जाएंगे मुक़ाबले
आपको बता दें कि, WPL 2025 की शुरुआत बड़ौदा के नवनिर्मित बीसीए स्टेडियम में होगी जहां गुजरात जाइंट्स (GT) का मुकाबला मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) से होगा। बड़ौदा में कुल 6 मैच खेले जाएंगे और सभी 5 टीमें दो-दो मैच खेलेंगी।
21 फरवरी को RCB और MI का मैच होगा
इसके बाद बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 21 फरवरी को मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) का मैच होगा। बेंगुलुरू में सर्वाधिक 8 मैच खेले जाएंगे और एक मार्च को वहां अंतिम मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के बीच आयोजित होगा।
यहां खेला जाएगा एलिमिनेटर और फ़ाइनल
टूर्नामेंट के तीसरे चरण में लखनऊ में मेजबान यूपी वॉरियर्स की टीम तीन मार्च को जीजी से मुकाबीला करेगी। लखनऊ में चार मैच होंगे और 8 मार्च को वहां यूपी और आरसीबी के बीच मैच होगा। इसके बाद अंतिम दौर के मैच मुंबई के ब्रेब्रोन स्टेडियम में एलिमिनेटर और फाइनल सहित कुल चार मैच खेले जाएंगे। एलिमिनेटर 13 मार्च और फाइनल 15 मार्च को होगा।
लीग स्टेज में होंगे 20 मुकाबले
14 फरवरी से 11 मार्च तक लीग स्टेज के 20 मुकाबले खेले जाएंगे
वुमेन प्रीमियर लीग (WPL) में 14 फरवरी से 11 मार्च तक लीग स्टेज के 20 मुकाबले खेले जाएंगे। आपको बता दें कि, 20 और 23 फरवरी के साथ 2, 4, 5 और 9 मार्च को कोई मुकाबला नहीं है। सभी मैच शाम 7:30 बजे से होंगे। एक भी दिन 2 मैच नहीं खेले जाएंगे। इसके अलावा 12 और 14 मार्च को भी कोई मैच नहीं होगा। वडोदरा में 6 मैच, बेंगलुरु में 8 मैच, लखनऊ में 4 मैच और इसके बाद मुंबई में 4 मैच खेले जाएंगे।
Comments (0)