भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी बरिंदर सरन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। आपको बता दें कि, सनराइजर्स हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज ने अपने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर लिखा है कि, जब मैं आधिकारिक तौर पर क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं तो मैं अपने सफर को कृतज्ञता से भरे दिल से देखता हूं।
मैं भगवान का हमेशा आभारी रहूंगा
बरिंदर सरन ने आगे कहा कि, क्रिकेट ने मुझे अनगिनत और अविश्वसनीय अनुभव दिए हैं। तेज गेंदबाजी जल्द ही मेरा लकी चार्म बन गई और प्रतिष्ठित आईपीएल फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने के लिए मेरे दरवाजे खुल गए आखिरकार 2016 में भारत का प्रतिनिधित्व करने का सर्वोच्च सम्मान मिला। इसके साथ ही उन्होंने इस पोस्ट में आगे कहा कि, भले ही मेरा अंतरराष्ट्रीय करियर छोटा था लेकिन जो यादें बनीं वे हमेशा याद रहेंगी। मैं भगवान का हमेशा आभारी रहूंगा कि उन्होंने मुझे सही कोच और प्रबंधन दिया जिन्होंने मेरी पूरी यात्रा में मेरा साथ दिया।
धोनी की कप्तानी में किया डेब्यू
आपको बता दें कि, भारत के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन को ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए भारतीय वनडे टीम के लिए चुना गया। वहीं उन्होंने 12 जनवरी को एमएस धोनी की कप्तानी में अपना वनडे पदार्पण किया जिसमें समन ने पर्थ में 56 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके साथ ही तेज गेंदबाज सरन को जून 2016 में जिम्बाब्वे के सफेद गेंद दौरे के लिए भी टीम में चुना गया जहाँ उन्होंने अपना टी-20 पदार्पण किया। वह हरारे में दूसरे मैच में 10 रन देकर चार विकेट लेकर प्लेयर-ऑफ-द-मैच रहे। इसके बाद उन्हें टीम फिर मौका नहीं मिला।
बरिंदर सरन का कैरियर
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी बरिंदर सरन ने कुल मिलाकर 2011 से 2021 के बीच 18 प्रथम श्रेणी, 31 लिस्ट-ए और 48 टी20 मैच खेले। वहीं आईपीएल में उन्होंने रॉयल्स, किंग्स इलेवन, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया और गुजरात टाइटन्स के लिए नेट बॉलर भी रहे। आपको बता दें कि, तेज गेंदबाज सरन ने आखिरी बार फरवरी 2021 में मध्य प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए मैच खेला था।
Comments (0)