भारतीय टीम के सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने IPL की सर्वकालिक XI चुनी है। अश्विन की यह टीम फैन्स को रोमांचित कर रही है। बता दें कि, ऑफ स्पिनर ने इस खास XI में 7 भारतीय और 4 विदेशी खिलाड़ियों को भी जगह दी है। इसी स्टाइल में आईपीएल का टूर्नामेंट खेला जाता है।
अश्विन ने धोनी को बनाया कप्तान
अश्विन की इस टीम में इस लीग के दिग्गज कप्तानों में शुमार एमएस धोनी और रोहित शर्मा को जगह मिली है। रोहित को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि धोनी को अश्विन की टीम में भी बतौर मैच फिनिशर और विकेटकीपर के तौर पर रखा गया है। खास बात यह है कि, कप्तानी का जिम्मा भी अश्विन ने धोनी को दिया है।
धोनी-रोहित IPL के सफल कप्तान
वैसे आईपीएल के सबसे सफल कप्तान की बात करें तो इस लीग में रोहित शर्मा और एमएस धोनी संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। इन दोनों ने ही अपनी कप्तानी में अपनी-अपनी टीमों को सबसे ज्यादा 5-5 खिताब जिताए हैं। हिटमैन रोहित ने मुबंई इंडियन्स को 5 बार चैम्पियन बनाया, जबकि माही ने यह कारनामा चैन्नई सुपर किंग्स के लिए किया।
अश्विन ने नंबर 6 पर एमएस धोनी को रखा है
भारतीय टीम के सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की इस टीम में बतौर ओपनर रोहित हैं और उनके जोड़ीदार के रूप में विराट कोहली को जगह मिली है। वहीं नंबर 3 पर सुरेश रैना नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव जबकि नंबर 5 पर एबी डिविलियर्स, नंबर 6 पर एमएस धोनी को रखा है।
टीम में 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाजों को जगह दी
वहीं अब बात अगर गेंदबाजों की करें तो भारतीय टीम के सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की टीम में 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाजों को जगह दी है। अश्विन ने स्पिनर के तौर पर राशिद खान और सुनील नरेन को मौका दिया है, जबकि तीन तेज गेंदबाजों के तौर पर अन्ना ने भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा को जगह दी है।
यह है रविचंद्रन अश्विन की ऑल टाइम IPL XI-
रोहित शर्मा (MI), विराट कोहली (RCB), सुरेश रैना (CSK), सूर्यकुमार यादव (MI), एबी डिविलियर्स (RCB), एमएस धोनी (C & WK), राशिद खान (GT), सुनील नरेन (KKR), भुवनेश्वर कुमार (SRH), जसप्रीत बुमराह (MI), लसिथ मलिंगा (MI)
Comments (0)