IPL 2025 से पहले बदलावों का दौर शुरू हो चुका है। दरअसल, अगले सीजन से पहले खिलाड़ियों नीलामी होनी है। इस बार मेगा ऑक्शन होना है जिसमें कई खिलाड़ियों की टीमों में बदलाव हो सकता है। वहीं खिलाड़ियों से पहले कोचों के बदलाव का दौर शुरू हो गया है। इस क्रम में दिल्ली कैपिटल्स ने रिकी पोंटिंग को बाहर कर दिया है। वहीं अब पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम भी ऐसा करने पर विचार कर रही है।
आशीष और विक्रम गुजरात टाइटंस छोड़ सकते हैं
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच आशीष नेहरा और क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2025 संस्करण से पहले फ्रेंचाइजी छोड़ सकते हैं। आपको बता दें कि, भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज नेहरा और सोलंकी दोनों 2022 से ही गुजरात टाइटंस के साथ हैं। इसी साल आईपीएल में जीटी का पहला सीजन था।
युवराज सिंह गुजरात के कोच बन सकते है !
वहीं ये जानकारी भी सामने आई है कि, भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह का नाम गुजरात टाइटन्स के कोचिंग सेट-अप में शामिल होने के लिए चर्चा में है, लेकिन अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं किया गया है। सूत्रों की मानें तो जीटी की टीम के बैकरूम स्टाफ में काफी बदलाव होंगे क्योंकि टीम के मेंटर गैरी कर्स्टन पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ जुड़ चुके हैं। सूत्रों के अनुसार, आशीष और विक्रम के टीम से अलग होने की पूरी संभावना है।
2022 में विजेता बनीं थी गुजरात
बता दे कि, आशीष कपूर, नईम अमीन, नरेंद्र नेगी और मिथुन मन्हास अन्य नाम हैं जो रेस में हैं। आपको बता दें कि, IPL के 2022 सीजन में हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टाइटंस चैंपियन बनी। वहीं 2023 में जीटी उपविजेता रही। हालांकि 2024 के सत्र से पहले कप्तान हार्दिक पांड्या टीम छोड़कर मुंबई से जुड़ गए। इसके बाद शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई। लेकिन नए कप्तान के नेतृत्व जीटी का प्रदर्शन निराशजनक रहा और टीम आठवें नंबर पर रही।
Comments (0)