भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में 5वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है जिसका आज दूसरा दिन है। पहले दिन भारत की टीम 185 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रनों पर सिमट गई। भारत पहली पारी के आधार पर 4 रनों की बढ़त बनाने में कामयाब रही। ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्यू वेबस्टर ने 57 रनों की पारी खेली।
रेड्डी ने कहर बरपाया
आपको बता दें कि, बुमराह अभी टीम के साथ नहीं हैं। वह फिट नहीं होने की वजह से फील्ड से बाहर हैं। विराट कोहली टीम की कप्तानी कर रहे हैं। बुमराह मैदान पर नहीं हैं तो नितीश कुमार रेड्डी उनकी तरह कहर बरपा रहे हैं। पैट कमिंस को आउट करने के बाद रेड्डी ने मिचेल स्टार्क को पवेलियन भेजा। वह एक रन बनाकर आउट हुए।
ब्यू वेबस्टर का अर्धशतक
डेब्यूमैन ब्यू वेबस्टर ने 92 गेंद में पांच चौकों की मदद से अर्धशतक जड़ दिया है। वहीं कप्तान पैट कमिंस 10 रन बनाए हैं । भारत पहली पारी के आधार पर 4 रनों की बढ़त बनाने में कामयाब रही। भारत की तरफ से बुमराह ने 2, नितीश कुमार रेड्डी ने 2, सिराज और कृष्णा ने 3-3 विकेट लिए।
Comments (0)