रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दमदार अंदाज में हराकर T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा ने मैच में तूफानी पारी खेली। हिटमैन ने 41 गेंदों में ही 92 रन बनाए। बता दें कि, भारतीय टीम ने पांचवीं बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की की है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को यहां डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पारी के दौरान एक महारिकॉर्ड बना दिया है।
भारतीय कप्तान हिटमैन शर्मा इस मैच के दौरान अपने रंग में थे और रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर 7 चौकों और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से शानदार 92 रन बनाए।
Comments (0)