मोहम्मद शमी का 14 महीनों का वनवास अब खत्म हो सकता है। उन्हें आगामी चैम्पियन्स ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद है। बता दें कि, शमी की वापसी गुरुवार को खेले जाने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के क्वॉर्टर फाइनल मैच की परफॉर्मेंस पर भी निर्भर करेगी, जहां चयनकर्ता और मेडिकल टीम उनकी फॉर्म और फिटनेस का आकलन करेगी।
मेडिकल टीम से शमी को मिली हरी झंडी
वहीं क्रिक बज की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद शमी को एनसीए की मेडिकल टीम से फिटनेस पर हरी झंडी मिल गई है और अब चयनकर्ता उन्हें आगामी चैम्पियन्स ट्रॉफी 2025 और उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में मौका दे सकते हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी में शमी ने खेले दो मैच
आपको बता दें कि, NCA में रिहैब के बाद मोहम्मद शमी इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के लिए अभी तक 2 मैच खेल चुके हैं। इन दोनों मैचों में शमी का प्रदर्शन बहुत खास तो नहीं रहा लेकिन फिटनेस के लिहाज ये दोनों मैच में बहुत खास थे। शमी ने बिहार के खिलाफ 28 रन देकर 1 विकेट और मध्य प्रदेश के खिलाफ 40 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
क्या शमी की होगी टीम में वापसी ?
दरअसल, बंगाल की टीम आज क्वॉर्टर फाइनल में हरियाणा के खिलाफ वडोदरा के मोती बाग स्टेडियम में खेल रही है। अगर शमी यहां अपनी फॉर्म और फिटनेस दोनों को साबित कर देते हैं तो वह 12 जनवरी तक चुनी जाने वाली चैम्पियन्स ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। आपको बता दें कि, इंग्लैंड की टीम चैम्पियन्स ट्रॉफी से पहले भारत दौरे पर 5 मैचों की टी20I सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने आ रही है। 22 जनवरी से शुरू होने वाला यह दौरा 12 फरवरी तक चलेगा।
Comments (0)