कश्मीर में क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। लगभग 40 साल बाद कश्मीर में क्रिकेट का आयोजन होने जा रहा है। आपको बता दें कि, लीजेंड्स लीग क्रिकेट यानी LLC का तीसरे सीजन का 20 सितंबर से जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में आगाज होने जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, इस लीग में 6 टीमों के बीच कुल 25 मैच खेले जाएंगे। वहीं, शीर्ष दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 16 अक्टूबर को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले के लिए श्रीनगर को चुना गया है। यहां बख्शी स्टेडियम में खिताब के लिए दोनों फाइनलिस्ट के बीच भिड़ंत होगी।
कश्मीर में 40 साल पहले श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला गया था। साल 1983 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच यहां वनडे मैच हुआ था और आखिरी मुकाबला 1986 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था।
Comments (0)