भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में 5वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने 145 रनों की बढ़त बना ली थी। वहीं इस मैंच की दूसरी पारी में भारतीय के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट में टी20 का तड़का लगाया। बता दें कि, पंत ने महज 29 गेंदों में अर्धशतक लगाया।
ऋषभ पंत ने बयाना ये रिकॉर्ड
अर्धशतक तक पहुंचने के लिए ऋषभ पंत ने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। इस अर्धशतक के साथ पंत एक बार फिर भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। इसके अलावा ऋषभ ऑस्ट्रेलिया में मेहमान टीम के खिलाड़ी के रूप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बने।ऋषभ पंत ने बनाएं 61 रन
भारतीय के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 184.85 का रहा। पंत के जरिए टीम इंडिया ने पांचवां विकेट खोया।भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक
28 गेंद ऋषभ पंत बनाम श्रीलंका, बेंगलुरु, 2022
29 गेंद ऋषभ पंत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2025
30 गेंद कपिल देव बनाम पाकिस्तान, कराची, 1982
31 गेंद शार्दुल ठाकुर बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 2021
31 गेंद यशस्वी जयसवाल बनाम बांग्लादेश, कानपुर, 2024
Comments (0)