दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 ( DPL) का पहला सीजन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मेगा लीग के 23वें मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स का आमना-सामना हुआ। इस दौरान साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने नया कीर्तिमान रच दिया।
एक ओवर में जड़े 6 छक्के....
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह के उस कारनाम को दोहराया जो 2007 T20 वर्ल्ड कप में देखने को मिला था। आपको बता दें कि, 23 साल के प्रियांश ने एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ने का बड़ा कारनामा किया। इस तरह वह दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इसके साथ ही प्रियांश आर्य एक ओवर में 6 छक्के जड़ने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड रवि शास्त्री और युवराज सिंह के नाम था।
ठोका धमाकेदार शतक
23 साल के प्रियांश आर्य ने एक ओवर में लगातार 6 छक्के ही नहीं जड़े बल्कि 15वें ओवर में इस सीजन का अपना दूसरा शतक भी ठोका। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के सलामी बल्लेबाज ने 10 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 50 गेंद पर 120 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस शतक की बदौलत प्रियांश DPL के पहले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। आपको बता दें कि, दिल्ली प्रीमियर लीग में प्रियांश आर्य का प्रदर्शन: 57(30), 82(51), 53(32), 45(26), 107*(55), 88(42), 24(9) और 120(50)।
Comments (0)