भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल में जगह बना ली है। ओलंपिक के अब तक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत की कोई महिला पहलवान फाइनल में पहुंची है। इसी के साथ विनेश ने सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। अब उनके पास गोल्ड मेडल जीतने का शानदार मौका है। आज बुधवार को फाइनल मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में विनेश का मुकाबला अमेरिकी पहलवान सारा एन हिल्डरब्रांट से होगा।
क्यूबा की गुजमान लोपेजी से हुआ था मुकाबला
सेमीफाइनल में विनेश का मुकाबला क्यूबा की गुजमान लोपेजी से हुआ। इस मुकाबले को विनेश ने 5-0 से अपने नाम किया। इससे पहले उनका मैच पिछले ओलंपिक की गोल्ड मेडल विजेता और विश्व चैंपियन जापान की युई सुसाकी से हुआ था। इस मैच में सुसाकी को 3-2 से मात दी थी।
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था
बता दें कि 29 साल की विनेश ने पिछले साल भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण सिंह शरण पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाने के बाद उनके खिलाफ पहलवानों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था। वहीं ओलंपिक में आते ही उन्होंने धमाका कर दिया।
तीन गोल्ड मेडल जीतने का कारनामा कर चुकी हैं
बता दें कि विनेश फोगाट कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार तीन गोल्ड मेडल जीतने का कारनामा कर चुकी हैं। इसके अलावा विनेश ने एशियन गेम्स और एशियन चैंपियनशिप में भी गोल्ड अपने नाम किया था। इसके साथ एशियन चैंपियनशिप में उनके नाम 3 सिल्वर और वर्ल्डचैंपियनशिप में उनके नाम 2 ब्रॉन्ज मेडल हैं।
Comments (0)