युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भारतीय टीम के लिए साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया और वह टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 -25 में भी जायसवाल ने अपने बल्लेबाजी का दम दिखाया।
भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पहले टेस्ट में 161 रनों की पारी खेली थी और टीम इंडिया को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। मौजूदा BGT में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। बता दें कि, यशस्वी जायसवाल ने इस सीरीज में कुल 391 रन बनाए। लेकिन फिर भी टीम इंडिया को सीरीज 3-1 से गंवानी पड़ी। अब जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।
भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पहले टेस्ट में 161 रनों की पारी खेली थी और टीम इंडिया को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
Comments (0)