भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी अब शुरू हो चुकी है। इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान पहले मुकाबले के लिए कर दिया गया है, हालांकि बांग्लादेश की टीम का आना बाकी है। इस बीच सीरीज में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रिऋभ पंत की वापसी हो रही हैं। वहीं भारत के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली एक बार फिर से वापसी करते हुए दिखाई देंगे। नजर इस बात पर भी रहेगी कि, क्या सीरीज के दो मैचों में कोहली अपने ही साथी चेतेश्वर पुजारा को पीछे छोड़ने में कामयाब हो पाएंगे।
बांग्लादेश टेस्ट में सबसे ज्यादा रन सचिन ने बनाए हैं
आपको बता दें कि, भारत और बांग्लादेश के बीच जो टेस्ट मैच खेले गए हैं, उसमें दोनों देशों की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। मास्टर-ब्लास्टर ने बांग्लादेश के खिलाफ 7 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 820 रन बनाए हैं। वहीं भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो दूसरे नंबर पर दा बाल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ हैं। द्रविड़ ने बांग्लादेश के खिलाफ 7 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 560 रन बनाए हैं। इसके बाद नंबर भारत के ही दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का आता है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 5 मैचों की 8 पारियों में कुल 468 रन बनाए हैं।
इस मामले में पुजारा को पीछे छोड़ देंगे विराट
वहीं भारत के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली का नंबर चेतेश्वर पुजारा के बाद आता है। विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक 6 मैचों की 9 पारियों में बल्लेबाजी की है और इस दौरान उनके बल्ले से 437 रन आए हैं। आपको बता दें कि, इस सीरीज के लिए पुजारा चुने नहीं गए हैं, लेकिन विराट कोहली टीम में हैं। ऐसे में कोहली को पुजारा को पीछे करने के लिए 32 रनों की जरूरत होगी। किंग कोहली अगर अच्छे फार्म में हुए तो पहले टेस्ट की पहली ही पारी में वे पुजारा से आगे निकल जाएंगे।दूसरे टेस्ट में भी खेलते हुए दिख सकते हैं विराट कोहली
Comments (0)