भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने महज 137 रन बनाए। वहीं जवाब में श्रीलंकाई टीम भी कप्तान सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह की घातक गेंदबाजी के सामने 137 रन पर ही रुक गई। मैच टाई हुआ तो सुपर ओवर में श्रीलंका टीम ने सिर्फ 2 रन ही बना सकी। कप्तान सूर्या ने सुपर ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर मैच भारत की झोली में डाल दिया। इस जीत के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज का भारत ने 3-0 से अपने नाम कर लिया।
इस जीत के बाद कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व की जमकर सराहना की जा रही है। वहीं, मैच जीतने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फिर से बयान दिया है कि वह कप्तान नहीं बनना चाहते हैं।
Comments (0)