जिम्बाब्वे दौरे के बाद टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। बता दें कि, टी20 सीरीज जुलाई के आखिरी में होगी। वहीं वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त होगी। मिली जानकारी के अनुसार, वनडे टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है। इन दोनों के अलावा भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी वनडे सीरीज से ब्रेक दिया जा सकता है। माना जा रहा है कि, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बीसीसीआई से लंबा ब्रेक मांगा है।
अगर श्रीलंका दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलते हैं। ऐसे में टीम इंडिया में कप्तानी करने के दो बड़े दावेदार मौजूद हैं। इनमें केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के नाम शामिल हैं।
Comments (0)