IND vs SL: सूर्यकुमार की नेतृत्व में भारतीय टीम ने 3 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में मेजबान श्रीलंका को 43 रनों से हरा दिया है। इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की तरफ से धुआंधार बैटिंग देखने को मिली। इस मैच में कप्तान सूर्या ने इतिहास रचते हुए भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। कोहली को पछाड़ सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल के नए 'डॉन' बन गए हैं।
सूर्या T20I के नए 'डॉन'
आपको बता दें कि, श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने शानदार 58 रनों की पारी खेली। इस पारी के लिए सूर्या को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाज़ा गया। बता दें कि, यह टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव का 16वां 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब रहा है। वहीं टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी 16 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब जीते। वहीं अब 16-16 खिताब जीतने के लिहाज से तो सूर्या ने किंग की बराबरी की है, लेकिन मैचों के हिसाब से सूर्या ने कोहली को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, किंग कोहली ने 125 मैचों में 16 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब अपने नाम किए हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 69 मैचों में ही 16 'प्लेयर ऑफ द मैच' के अवॉर्ड जीत लिए हैं।टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' वाले खिलाड़ी
16 - सूर्यकुमार यादव (69 मैच) - भारत
16 - विराट कोहली (125 मैच) - भारत
15 - सिकंदर रज़ा (91 मैच) - जिम्मबाम्बे
14- मोहम्मद नबी (129 मैच) - अफगानिस्तान
14 - रोहित शर्मा (159 मैच) - भारत
14 - वीरनदीप सिंह (78 मैच)
Comments (0)