श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम के ऐलान से पहले एक बात साफ हो गई कि हार्दिक पंड्या, वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। आपको बता दें कि, भारत के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है, जिसमें पहले T20 सीरीज खेली जाएगी। बता दें कि, हार्दिक पंड्या 3 मैचों की T20 सीरीज तो खेलेंगे, लेकिन वो उसके बाद होने वाली वनडे सीरीज में खेलते नजर नहीं आएंगे। दरअसल, भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से होगी। वहीं T20 सीरीज 30 जुलाई को खत्म हो रही है, जिसके बाद हार्दिक वापस भारत आ जाएंगे। आखिर वो क्या निजी वजह है कि, हार्दिक को श्रीलंका का दौरा बीच में ही छोड़कर स्वदेश आना पड़ रहा है।
हार्दिक पंड्या श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में कप्तानी करेंगे। बता दें कि, पहले ये खबर थी कि, सूर्यकुमार यादव को भी कप्तान बनाया जा सकता है।
Comments (0)