भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की क्रिकेट सीरीज कल यानी की 2 अक्टूबर से खेली जाएगी। इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते नजर आएंगे। विराट कोहली इस सीरीज में एक रिकॉर्ड बनाकर अपने फैंस को दोहरी खुशखबरी दे सकते हैं।
विराट बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के पास मौका होगा कि, वह इस सीरीज में 116 रन बनाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 27000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। आपको बता दें कि, कोहली ने अब तक 530 मैचों में कुल 26884 रन दर्ज हैं। अगर इस सीरीज में विराट 116 रन बना लेते हैं तो वो दुनिया के चौथे ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे, जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 हजार से अधिक रन हैं।
पोंटिंग का रिकॉर्ड होगा खतरे में
अगर इस सीरीज में विराट कोहली 27000 रन बना लेतें तो फिर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड भी खतरे में आ जाएगा। फिर विराट कोहली को 884 रन और बनाने होंगे। ऐसा करके वह रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।
Comments (0)