भारतीय टीम के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद एक बार फिर मैदान पर कदम रखने के लिए तैयार हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार हिटमैन ने एकदिवसीय सीरीज में खेलने का मन बना लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, रोहित शर्मा ने ये फैसला टीम इंडिया के नए हेड कोच बने गौतम गंभीर के कहने पर लिया है। आपको बता दें कि, टीम के हैड कोच गंभीर चाहते हैं कि, टीम के सभी सीनियर खिलाड़ी वनडे सीरीज का हिस्सा रहे क्योंकि इसके बाद उन्हें आराम करने का वक्त रहेगा।
श्रीलंका के खिलाफ रोहित होंगे कप्तान
भारत बनाम श्रीलंका सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई को होगी। दोनों टीमें पहले टी20 मैचों में एक दूसरे का सामना करेगी और फिर 3 एकदिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था इसलिए वो ODI सीरीज में कप्तानी करेंगे।भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20- 27 जुलाई, पल्लेकेले
दूसरा टी20- 28 जुलाई, पल्लेकेले
तीसरा टी20- 30 जुलाई, पल्लेकेले
भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे- 02 अगस्त, कोलंबो
दूसरा वनडे- 4 अगस्त, कोलंबो
तीसरा वनडे- 7 अगस्त, कोलंबो
Comments (0)