भारत के पूर्व क्रिकेटर देवजीत सैकिया को रविवार को विशेष आम बैठक (एसजीएम) में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का नया सचिव घोषित किया गया है। इसके अलावा प्रभतेज सिंह भाटिया को बीसीसीआई का नया कोषाध्यक्ष चुना गया है। बता दें कि, BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इन नियुक्तियों की पुष्टि की। राजीव शुक्ला ने बताया कि, देवजीत सैकिया BCCI के नए सचिव हैं और प्रभतेज सिंह भाटिया BCCI का कोषाध्यक्ष के रूप में चुने गए हैं।
देवजीत सैकिया पहले प्रथम श्रेणी के क्रिकेटर रह चुके हैं
आपको बता दें कि, देवजीत सैकिया पहले प्रथम श्रेणी के क्रिकेटर रह चुके हैं। सैकिया ने 1990-91 के सीजन में असम की तरफ से खेला था और 4 मैचों में 53 रन बनाए थे। देवजीत सैकिया BCCI के संयुक्त सचिव और असम क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव भी रह चुके हैं। रविवार को BCCI ने अपनी विशेष आम बैठक में नए सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव किया।
जय शाह ने ICC अध्यक्ष का पद संभाला
दरअसल, पूर्व BCCI सचिव जय शाह ने 1 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। शाह ने क्रिकेट प्रशासन में अपनी यात्रा 2009 में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के साथ शुरू की थी। जय शाह ने अपने कार्यकाल के दौरान अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, नरेंद्र मोदी स्टेडियम के निर्माण की देखरेख की और भारत में 2023 क्रिकेट विश्व कप का सफल आयोजन किया।
पाक-भारत हाइब्रिड मॉडल पर ही खेलेगा
पूर्व BCCI सचिव जय शाह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण निर्णय के तहत, ICC ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में आयोजित करने का फैसला किया। इसके साथ ही, 2024-27 के चक्र में भारत और पाकिस्तान में आयोजित होने वाले सभी ICC आयोजनों के लिए हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दी गई>
Comments (0)