IND vs ENG: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में बाएं हाथ के फास्ट बॉलर अर्शदीप सिंह ने जबरदस्त गेंदबाजी की। वहीं अगर ईडन गार्डन्स में अर्शदीप में 2 विकेट लेकर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बना दिया।
चेन्नई में अर्शदीप सिंह लगाएंगे खास शतक !
अब चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने का मौका है। अब अर्शदीप सिंह 100 विकेट का आंकड़ा छूने से मात्र तीन विकेट दूर हैं। अगर चेन्नई में अर्शदीप तीन विकेट हासिल करते हैं, तो वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के पहले गेंदबाज बन जाएंगे, जिन्होंने 100 विकेट पूरे किए हों।
दुनिया के तीसरे सबसे तेज गेंदबाज बन जाएंगे
अगर अर्शदीप चेन्नई में ही 100 विकेट पूरे कर लेते हैं, तो वह ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे सबसे तेज गेंदबाज बन जाएंगे। उनसे पहले अफगानिस्तान के राशिद खान 53 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। जबकि नेपाल के संदीप लामिछाने 54वें मैच में 100 विकेट लिए थे। वहीं बात करें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो टिम साउदी 164 विकेट लेकर इस गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
टिम साउथी (न्यूजीलैंड) - 164 विकेट
राशिद खान (अफगानिस्तान) - 161 विकेट
शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) - 149 विकेट
ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड) - 138 विकेट
मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश) - 132 विकेट
Comments (0)