भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय रणजी खेलने के लिए दिल्ली पहुंचे है। बीसीसीआई की गाइडलाइन के अनुसार अब हर खिलाड़ी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी है। जिस वजह से विराट कोहली रणजी खेलने के लिए दिल्ली आए हैं।
12 साल बाद रणजी में वापसी करेंगे कोहली
विराट कोहली भले दिल्ली से और अपने दोस्तों से दूर रहते हैं लेकिन वे उन्हें भूले नहीं है। रणजी की प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने पुराने दोस्त को देख उन्हें गले लगाने दौड़ जाते हैं। आपको बता दें कि, रणजी में दिल्ली का अगला मुकाबला रेलवे के खिलाफ फिरोजशाह कोटला मैदान पर होने वाला है। ये रणजी मुकाबला इसलिए भी खास है क्योंकि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस मैच में खेलते दिखेंगे। कोहली 12 साल बाद रणजी में वापसी करने वाले हैं।
विराट ने दोस्त को लगाया गले
सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उनके बचपन का दोस्त और उनका बेटा है। अपने बचपन के दोस्त को देखकर विराट कोहली अपनी खुशी को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं और दौड़कर उसे गले लगाने के लिए दौड़ पड़ते हैं।
बचपन के दोस्त से मिले विराट
विराट कोहली से मिलने के लिए उनके पुराने दोस्त भी मैदान पर पहुंचे, जिसकी तस्वीरें भी खूब वायरल हुईं। बता दें कि, 38 साल के शाहवेज, विराट कोहली के पुराने दोस्त हैं। उन्होंने विराट के साथ जूनियर क्रिकेट खेला है। हालांकि शाहवेज को कभी भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला। लेकिन जब किंग कोहली रणजी खेलने के लिए दिल्ली पहुंचे तब उनके बचपन के दोस्त शाहवेज भी अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंच गए।
कोहली ने कबीर को दिया ऑटोग्राफ
शाहवेज ने इस दौरान अपने बेटे कबीर को भी विराट कोहली से मिलवाया। शाहवेज के बेटे से मिलकर विराट कोहली काफी खुश हुए। किंग कोहली ने बच्चे को ऑटोग्राफ भी दिया। उन्होंने कबीर को दिए ऑटोग्राफ में लिखा कि डियर कबीर, अपना गेम एंजॉय करो। इसके अलावा विराट और शाहवेज की काफी देरी तक बातचीत हुई। दोनों इस दौरान काफी खुश नजर आए।
विराट ने शाहवेज के बेटे की खूब तारीफ की और उन्हें क्रिकेट की कुछ टिप्स भी दिए। विराट कोहली की इन वायरल तस्वीरों और वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है।
Comments (0)