SL vs AUS, 1st Test: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 जनवरी से गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में पहला टेस्ट खेला जाना है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। फाइनल की तैयारियों के लिहाज से ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम साबित हो सकती है। आपको बता दें कि WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका से सामना होगा।
स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने की दहलीज पर हैं
ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के टेस्ट करियर के लिहाज से भी गॉले में खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच काफी अहम होने वाला है। इस मैच में स्मिथ नया इतिहास बना सकते हैं। दरअसल, स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने की दहलीज पर हैं। इस खास मुकाम से वह मात्र एक रन दूर हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में स्मिथ खाता खोलते ही 10 हजार टेस्ट रन पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले वह दुनिया के 15वें और ऑस्ट्रेलिया के महज चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के लिए इससे पहले एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन का आंकड़ा छुआ था।
इतने रन बनाते ही स्मित सचिन तेंदुलकर छोड़ देंगे पीछे
दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के पास भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका होगा। पहले टेस्ट में एक रन बनाते ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने के मामलें में सचिन को पछाड़ देंगे और श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। स्मिथ सबसे कम मैचों में 10 हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले संयुक्त रुप से दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।
सबसे कम मैचों में 10 हजार टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड लारा के नाम है
आपको बता दें कि सबसे कम मैचों में 10 हजार टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड बेस्टइंडीज के धाखड बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम है। लारा ने 111 टेस्ट मैचों में ये कमाल किया था जबकि सचिन ने 122 टेस्ट मैचों में इस मुकाम पर पहुंचे थे। वहीं स्मिथ के पास अपने 115वें टेस्ट में 10 हजार रन पूरे करने का शानदार मौका है। संगकारा ने भी 115 टेस्ट मैचों में ये बड़ा कमाल किया था।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन
ब्रायन लारा- 111
कुमार संगकारा- 115
यूनिस खान- 116
रिकी पोंटिंग- 118
जो रूट- 118
राहुल द्रविड़- 120
सचिन तेंदुलकर- 122
Comments (0)