भारत के धाकड़ खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव जब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बतौर कप्तान उतरेंगे तो उनके कंधों पर महती जिम्मेदारी होगी। सूर्या ना केवल टीम इंडिया को सीरीज में जीत दिलानी होगी, साथ ही बल्ले से रन भी बनाने होंगे। बता दें कि, टीम इंडिया पिछले लंबे अर्से से अपने घर पर कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। इस सिलसिले को जारी रखने का काम सूर्यकुमार यादव को ही करना होगा।
पिछले छह साल से टी20 सीरीज नहीं हारा भारत
टीम इंडिया का अपने घर पर टी20 सीरीज में प्रदर्शन लाजवाब रहता है। पिछले 6 साल से भारतीय टीम अपने घर पर कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। साल 2019 में भारतीय टीम को अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के हाथों टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था, इसके बाद जो सिलसिला शुरू हुआ, वो अभी तक जारी है। कुछ एक सीरीज बराबरी पर तो खत्म हुई हैं, लेकिन हार नहीं मिली है, जो काबिलेतारीफ बात है।
इंग्लैंड से सावधान रहे सूर्या की सेना
इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत है। टीम की कमान जॉस बटलर के हाथ में होगी, जो भारत में खेलने के खूब आदी हैं। वे आईपीएल में पिछले कई साल से भारत के करीब करीब सभी स्टेडियम में खेल चुके हैं और खूब रन भी बनाए हैं। टी20 क्रिकेट की बात जब भी आती है तो इंग्लैंड की टीम किसी के लिए भी खतरा बन सकती है। इसलिए जरूरी होगा कि सीरीज में टीम इंडिया सावधानी से उतरे, ताकि जीत दर्ज की जा सके।
Comments (0)