भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 90 गेंदों पर 119 रनों की जो शानदार पारी खेली। जिस किसी ने भी हिटमैन के बल्ले से निकलने वाली इस पारी को देखा उसने बस यही बोला, ये तो सुपर "हिट" शर्मा हैं।
अमिताभ बच्चन ने की रोहित शर्मा की तारीफ
रोहित शर्मा की पारी को देखकर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन भी खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए। रोहित शर्मा की 119 रनों की शतकीय पारी की सराहना करते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा कि, थोड़ी सी गिरावट के बावजूद, इंग्लैंड के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने जो शानदार प्रदर्शन किया वो अविश्वसनीय था। आलोचकों को चुप करने का सबसे अच्छा तरीका है अपेक्षाओं से भी ज्यादा प्रदर्शन करना और रोहित ने यही किया।
रोहित शर्मा का शानदार फॉर्म
आपको बता दें कि, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए शानदार शतक लगाया। हिटमैन ने 90 गेंदों में 119 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। ये उनका वनडे फॉर्मेट में 32वां शतक था।
Comments (0)