तीसरे टी20 मैच में मेहमान टीम इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 26 रनों से हरा दिया है। वहीं इस हार के बाद भी टीम इंडिया के पास सीरीज में 2-1 की बढ़त है। इस मैच में भारत के मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया। वरुण ने मैच में पांच विकेट हासिल किए और बेहतरीन खेल के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी हासिल किया।
अश्विन और बिश्नोई का महारिकॉर्ड टूटा
इस मैच में वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। उनके आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और खुलकर बड़े स्ट्रोक नहीं लगा पाए। वरुण चक्रवर्ती ने टी20 इंटरनेशनल करियर में दूसरी बार 5 विकेट हासिल किए। इसी के साथ उन्होंने कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार की भी बराबरी हासिल कर ली। वरुण पहले ऐसे भारतीय प्लेयर बने हैं, जिन्होंने हार में दो बार पांच विकेट हॉल हासिल किया हो।
टी20 सीरीज में हासिल किए 10 विकेट
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती ने कमाल का खेल दिखाया और तीनों ही मैचों में उनका प्रदर्शन निखरकर सामने आया है। आपको बता दें कि, वरुण ने पहले मैच में 3 विकेट, दूसरे मैच में 2 विकेट और तीसरे मैच में 5 विकेट हासिल किए। अब तक सीरीज में वरुण कुल 10 विकेट ले चुके हैं। इसी के साथ वह भारत में होने वाली टी20 बाइलेटरल सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
वरुण चक्रवर्ती ने हासिल किया नंबर-1 का ताज
आपको बता दें कि, वरुण चक्रवर्ती से पहले भारत के ही दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ भारत में खेली गई टी20 बाइलेटरल सीरीज में 9 विकेट झटके थे। वहीं रवि बिश्नोई ने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में हुई बाइलेटरल सीरीज में 9 विकेट हासिल किए थे। अब वरुण चक्रवर्ती इन प्लेयर्स को पीछे करके पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।
Comments (0)