ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों को बीसीसीआई के द्वारा रणजी ट्रॉफी में खेलने के निर्देश मिले हैं। ऐसे में कई दिग्गज खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के लिए रणजी खेल रहे हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, जायसवाल, पंत, रविंद्र जडेजा, गिल और विराट कोहली शामिल हैं। विराट भी रणजी ट्रॉफी में अपना जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आपको बता दें कि, साल 2012 में आखिरी बार रणजी ट्रॉफी खेलने वाले विराट दिल्ली के लिए प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में लंबे समय बाद वापसी करने जा रहे हैं।
दिल्ली को 30 जनवरी से अपना अंतिम ग्रुप मैच खेलना है
दिल्ली को 30 जनवरी से अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ अपना अंतिम ग्रुप मैच खेलना है। इससे पहले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के 28 जनवरी से दिल्ली रणजी ट्रॉफी टीम के साथ अभ्यास करने की उम्मीद है और दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की तैयारी कर रहा है। आपको बता दें कि, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को 27 जनवरी को आधिकारिक तौर पर रेलवे के खिलाफ होने वाले मैच के लिए आयुष बडोनी के नेतृत्व वाली दिल्ली टीम में चुना किया गया था।
13 साल बाद कमबैक के लिए तैयार
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम अब 80 इंटरनेशनल शतक है। डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा ने बताया है कि हमारे जूनियर खिलाड़ियों के लिए जाहिर तौर पर यह बहुत अच्छा अनुभव होगा क्योंकि उन्हें विराट के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलेगा। आप हमारी टीम पर नजर डालें तो केवल नवदीप सैनी ही भारत के लिए और IPL में विराट के साथ खेले हैं। उन्होंने आगे बताया है कि इस टीम के किसी भी अन्य खिलाड़ी को रणजी ट्रॉफी में विराट के साथ खेलने का अनुभव नहीं है। युवा खिलाड़ी उन्हें देखकर वे बहुत कुछ सीख सकते हैं।
दिल्ली की रणजी टीम इस प्रकार है
आयुष बडोनी (कप्तान), विराट कोहली, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सनत सांगवान, अर्पित राणा, मयंक गुसाई, शिवम शर्मा, सुमित माथुर, वंश बेदी (विकेटकीपर), मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, नवदीप सैनी, यश ढुल , गगन वत्स, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, वैभव कांडपाल, राहुल गहलोत, जितेश सिंह।
Comments (0)