महिला प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) की शुरुआत आज यानी 14 फरवरी, शुक्रवार से होगी। 2023 से शुरू हुए टूर्नामेंट का इस बार तीसरा सीजन खेला जाएगा। इस मेगा टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। आपको बता दें कि, इस बार टूर्नामेंट के सभी 22 मुकाबले चार शहरों में खेले जाएंगे।
कब से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत?
यहां फ्री में देखें WPL 2025 के मुकाबले
महिला प्रीमियर लीग 2025 टूर्नामेंट के सभी मुकाबले शाम साढ़े सात बजे से खेले जाएंगे। भारत में टीवी पर WPL 2025 के मुकाबले स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किए जाएंगे। इसके अलावा WPL 2025 के मुकाबलों की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा के जरिए होगी। यहां फैंस मुकाबले एप और वेबसाइट पर देख सकेंगे।
किस फॉर्मेट में होगा टूर्नामेंट
पिछले दो सीजन की तरह इस बार भी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने के लिए वैसा ही फॉर्मेट होगा। पांच टीमों वाले टूर्नामेंट के टेबल में ग्रुप स्टेज के आखिर में टॉप पर रहने वाली टीम सीधा फाइनल में जगह हासिल करेगी। बाकी दूसरे और तीसरे पायदान पर रहने वाली टीमें फाइनल के लिए एलिमिनेटर मुकाबला खेलेंगी. इस तरह टूर्नामेंट के लिए दो फाइनलिस्ट टीमें तय होंगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम -
डैनी व्याट-हॉज, सब्बिनेनी मेघना, स्मृति मंधाना, आशा शोबाना, एलिसे पेरी, जॉर्जिया वेयरहैम, कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष, रेनुका सिंह, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, चार्ली डीन, प्रमिला रावत, वीजे जोशीता, राघवी बिस्ट, जाग्रवी पवार।
गुजरात जायंट्स की टीम -
भारती फुलमाली, लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, प्रिया मिश्रा, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, सयाली सतघरे, तनुजा कंवेर, बेथ मूनी, शबनम शकील, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, काशवी गौतम, डींड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, डेनिएल गिब्सन , प्रकाशिका नाइक।
Comments (0)