साउथ अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तानी टीम को दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। इस मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को जीतने के लिए 58 रनों का टारगेट दिया, जिसे साउथ अफ्रीका ने बिना किसी परेशानी के हासिल कर लिया। वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने दमदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया और पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कीं।
कगिसो रबाडा ने केपटाउन में पूरे 50 टेस्ट विकेट
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने पाकिस्तान के खिलाफ दोनों पारियों में कमाल की गेंदबाजी की है। रवाडा ने पहली पारी में 3 विकेट और दूसरी पारी में भी 3 विकेट चटकाए। इसी के साथ उन्होंने केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं। वह इस मैदान पर वह 50 प्लस टेस्ट विकेट लेने वाले पांचवें साउथ अफ्रीकी गेंदबाज बने हैं। कगिसो रबाडा से पहले तेज गेंदबाज डेल स्टेन (74 विकेट), मखाया एंटिनी (53 विकेट), वर्नोन फिलेंडर (53 विकेट) और शॉन पोलॉक (51 विकेट) केपटाउन के मैदान पर 50 प्लस टेस्ट विकेट ले चुके हैं।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे सिर्फ दो मैदान में हुआ
आपको बता दें कि, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे सिर्फ दो मैदान ऐसे हैं, जहां पांच-पांच अलग गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में 50 प्लस विकेट हासिल किए हों। एक है साउथ अफ्रीका में मौजूद केपटाउन का न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान और दूसरा श्रीलंका में मौजूद गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम। गॉल के मैदान पर मुथैया मुरलीधरन (111), रंगना हेराथ (102), प्रभात जयसूर्या (71), रमेश मेंडिस (62) और दिलरुवान परेरा (57) ने टेस्ट क्रिकेट में फिफ्टी प्लस विकेट हासिल किए हैं।
Comments (0)