टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 32 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी है। इस मैच में रोहित की सेना 241 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मात्र 208 रनों पर ही सिमट गई। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर बाकी के बल्लेबाज श्रीलंका के गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आए। हिटमैन ने इस मैच में अर्धशतक लगाया। लेकिन उनके आउट होते ही टीम इंडिया की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
रोहित शर्मा ने लगाया बेहतरीन अर्धशतक
कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की जोड़ी ने धमाकेदार 97 रनों की बेहतरीन ओपनिंग साझेदारी की थी। तब रोहित-गिल अच्छी बैटिंग कर रहे थे। ऐसे में लग रहा था कि, टीम इंडिया आसानी से मैच जीत जाएगी। लेकिन हिटमैन के आउट होते ही मैच का रुख बदल गया। रोहित शर्मा ने मात्र 44 गेंदों में धमाकेदार 64 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे। आपको बता दें कि, इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनर के तौर पर रोहित का ये 121वां फिफ्टी प्लस स्कोर है।रोहित ने सचिन को छोड़ा पीछे
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं। हिटमैन ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आपको बता दें कि, मास्टर -ब्लास्टर सचिन ने भारत के लिए ओपनर के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 120 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया था। वहीं अब रोहित शर्मा सभी भारतीय प्लेयर्स को पीछे करते हुए पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने ओपनर्स:
रोहित शर्मा- 121
सचिन तेंदुलकर- 120
वीरेंद्र सहवाग- 103
सुनील गावस्कर- 101
शिखर धवन- 79
Comments (0)