भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है। सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन जैसे ही बुमराह ने लाबुशेन को आउट किया वैसे ही बुमराह भारत की ओर से विदेश में खेले गए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। ऐसा कर जसप्रीत बुमराह ने बिश्न सिंह बेदी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
जसप्रीत बुमराह ने बिश्न सिंह बेदी का रिकॉर्ड तोड़ा
बता दें कि, भारत के गेंदबाज बिश्न सिंह बेदी ने विदेश में खेले गए एक टेस्ट सीरीज में कुल 31 विकेट लिए थे। वहीं, अब बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने अबतक कुल 32 विकेट चटका लिए हैं। इसके साथ-साथ बुमराह ऑस्ट्रेलिया में खेले गए एक सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए है।एक विकेट और फिर टूट जायेगा हरभजन का ये रिकॉर्ड
इसके अलावा भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय बॉर्डर-गावस्कर इतिहास में एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारत के ही स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ( भज्जी ) की बराबरी कर चुके हैं। एक विकेट लेते ही बुमराह बॉर्डर-गावस्कर के एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। आपको बता दें कि, हरभजन सिंह ने साल 2001-02 के सीरीज में कुल 32 विकेट अर्जित करने में सफलता हासिल की थी।ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट
32- जसप्रीत बुमराह (2024/25)
31- बिशन बेदी (1977/78)
28- बीएस चंद्रशेखर (1977/78)
25- ईएएस प्रसन्ना (1967/68)
25- कपिल देव (1991/92)
भारत के बाहर एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट
32 - जसप्रीत बुमराह, ऑस्ट्रेलिया 2024/25
31 - बिशन सिंह बेदी, ऑस्ट्रेलिया 1977/78
28 - बीएस चंद्रशेखर, ऑस्ट्रेलिया 1977/78
27 - सुभाष गुप्ते, वेस्टइंडीज 1952/53
25- ईएएस प्रसन्ना, ऑस्ट्रेलिया 1967/68
Comments (0)