Legends League : लीजेंड्स लीग क्रिकेट 20 सितंबर से जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में शुरू होगा। बता दें कि, लीग के तीसरे सीज़न में 6 टीमों के बीच 25 मैच खेले जाएंगे। फाइनल दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच खेला जाएगा। इस लीग का फाइनल 16 अक्टूबर को श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में होगा।
शिखर-कार्तिक की होगी इस टूर्नामेंट में वापसी
वहीं हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारत के पूर्व स्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और इस साल की शुरुआत में क्रिकेट से छुट्टी लेने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अब लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। करीब 40 साल बाद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर श्रीनगर में नजर आएंगे और सभी लीग मैच श्रीनगर, जोधपुर और सूरत में खेले जाएंगे।
वर्षों में पहली बार लाइव क्रिकेट देखने का अवसर
वहीं लीग ऑफ लीजेंड्स क्रिकेट के सह-संस्थापक रमन रहजा ने बताया है कि, हम लीग ऑफ लीजेंड्स क्रिकेट को एक और सीज़न में वापस लाकर रोमांचित हैं। यह कश्मीर के लोगों के लिए स्टेडियम में आने का एक शानदार अवसर है। "यह महान होगा। रमन रहजा ने आगे कहा कि, वर्षों में पहली बार लाइव क्रिकेट देखने का अवसर। उन्होंने आगे कहा कि, यह क्रिकेटरों के लिए कश्मीर की सुंदरता का अनुभव करने और श्रीनगर के लोगों के प्यार का आनंद लेने का एक अवसर है। आयोजकों के अनुसार, पिछले सीज़न में लीग के 19 खेलों को 18 अरब लोगों ने देखा था।
लीग में ये दिग्गज होंगे शामिल
लीग ऑफ लीजेंड्स क्रिकेट के दूसरे सीजन में भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना, ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाड एरोन फिंच, मार्टिन गुप्टिल, गौतम गंभीर, क्रिस गेल, हाशिम अमला और रॉस टेलर समेत 110 दिग्गज क्रिकेटर शामिल हुए। लीग जोधपुर से शुरू होकर सूरत के लालभाई कॉन्ट्रैक्टर्स स्टेडियम तक पहुंचती है। तीसरा मैच जम्मू के मौलाना आज़ाद स्टेडियम में खेला जाएगा। इस इवेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की नीलामी गुरुवार को होगी।
Comments (0)