वहीं श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित आशीष गुरु ने बताया कि, भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव बाबा महाकाल के अनन्य भक्त हैं, जो कि पूर्व में भी धर्मपत्नी तान्या वाधवा के साथ भगवान के दर्शनों का लाभ ले चुके हैं।
वहीं बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे क्रिकेटर उमेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, मैं बाबा महाकाल का कोई नया भक्त नहीं हूं। जब बाबा महाकाल का बुलावा होता है तो मैं यहां दौड़ा चला आता हूं। तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि, शुरुआत से ही मुझे बाबा महाकाल की आरती और यहां की ऊर्जा काफी आकर्षित करती है। बाबा महाकाल से मांगी गई मनोकामना के बारे में आपने बताया कि, इस बार ओलंपिक में भारत को ज्यादा से ज्यादा गोल्ड मिले बस यही कामना बाबा महाकाल से की है।
Comments (0)