सूर्यकुमार की नेतृत्व में भारतीय टीम ने 3 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में मेजबान श्रीलंका को 43 रनों से हरा दिया है। बता दें कि, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 214 रनों का विशाल लक्ष्य श्रीलंका को दिया। वहीं 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने अच्छी शुरूआत दी। इसके बावजूद 19.2 ओवर में 170 रनों पर सिमट गई। इस तरह टीम इंडिया 3 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।
श्रीलंका की शानदार शुरुआत
आपको बता दें कि, श्रीलंका के ओपनर कुसल मेंडिस और पथूम निशंका ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 84 रन जोड़े। एक वक्त श्रीलंका का स्कोर 14.1 ओवर में 1 विकेट पर 140 रन था, लेकिन इसके बाद मेजबान श्रीलंका की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। इस मैच में श्रीलंका के लिए पथूम निशंका ने 48 गेंदों पर 79 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं कुसल मेंडिस ने 27 गेंदों पर 45 रन बनाए।
सूर्या की कप्तानी पारी
वहीं भारत के लिए रियान पराग ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इसके अलावा अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट विकेट लिए। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट झटके। वहीं भारत के लिए गिल और जायसवाल ने धमाकेदार शुरुआत दी। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 58 रनों की अच्छी पारी खेली। वहीं यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंदों पर 40 रन और शुभमन गिल ने 16 गेंदों पर 34 रनों का योगदान दिया।
Comments (0)