भारत के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। लंबे समय से भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाने वाले शिखर धवन ने शनिवार 24 अगस्त को ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने फैंस के साथ ये जानकारी साझा की है कि, वह अब खेल के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं। IPL में पंजाब किंग्स के कप्तान धवन ने क्रिकेट को अलविदा कहते हुए अपने कोचों, साथियों और समर्थकों का शुक्रिया अदा किया।
टेस्ट डेब्यू में सबसे तेज शतक
भारत के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने साल 2013 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। गब्बर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली टेस्ट में सिर्फ 85 बॉल में ही अपना शतक पूरा किया था। यह आज भी डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज शतक है। आपको बता दें कि, शिखर धवन ने इस पारी में कुल 187 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 174 बॉल का सामना करते हुए 33 चौके और 2 छक्के लगाए थे। डेब्यू टेस्ट में यह आज भी किसी भारतीय बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी है।
चैम्पियन्स ट्रॉफी में लगातार 2 बार गोल्डन बैट
धाकड़ लेफ्टहैंडर बल्लेबाज शिखर धवन का ICC टू्र्नामेंट्स में एक अलग ही रुतबा दिखा। गब्बर के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दो बार गोल्डन बैट जीते हैं। आपको बता दें कि, ऐसा करने वाले शिखर धवन दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग ने भी एक-एक बार चैंपियंस ट्रॉफी में गोल्डन बैट जीता है, लेकिन भारत के ही दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली अब तक ऐसा नहीं कर पाए हैं।
IPL में लगातार 2 शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी
भारत के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन इंडियन प्रीमियर लीग IPL के इतिहास में लगातार दो शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। गब्बर के बाद विराट कोहली, शुभमन गिल और जोस बटलर ने बैक टू बैक दो पारियों में शतक जमाए हैं।
गब्बर 9 बार नर्वस 90 के शिकार
वहीं सबसे ज्यादा बार नर्वस 90 पर आउट होने वाले यानी शतक से चूकने के मामले में भारत के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन दुनिया के 8वें खिलाड़ी हैं। आपको बता दें कि, शिखर तीनों फॉर्मेट में कुल 11 बार 90S में आउट हुए।
शिखर धवन को मिला मिस्टर ICC का नाम
शिखर धवन आईसीसी टूर्नामेंट्स में एक अलग ही रुतबे के साथ बैटिंग करते थे। धाकड़ लेफ्टहैंडर बल्लेबाज ने साल 2013 और 2017 चैम्पियन्स ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाए। गब्बर 2015 वर्ल्ड कप में भी भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उनके इस रुतबे को देखते हुए उन्हें एक्सपर्ट्स और क्रिकेट फैन्स से मिस्टर ICC का नाम मिला।
Writer By Durgesh Vishwakarma
Comments (0)